Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 27 अगस्त (हि.स.)। टाटानगर से जम्मूतवी के लिए चलने वाली महत्वपूर्ण यात्री गाड़ी टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18101) को 27 अगस्त को रद्द कर दिया गया है। यह गाड़ी सामान्य रूप से टाटानगर से चलकर दो दिन की यात्रा के बाद 29 अगस्त को जम्मूतवी पहुंचती थी, लेकिन अब इसे परिचालन कारणों और मार्ग में आने वाली व्यावधानों के चलते पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडेगा।
वहीं टाटानगर से जम्मू जाने वाले यात्रियों में इस निर्णय को लेकर भारी नाराज़गी देखी गई है। यह गाड़ी झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर को जोड़ने वाली एक प्रमुख रेलसेवा मानी जाती है। इसमें हर यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। इस ट्रेन का संचालन रद्द होने से न केवल पूर्वी भारत के यात्रियों को, बल्कि उत्तर भारत की ओर जाने वाले व्यापारियों, छात्रों और दर्शनार्थियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है।
केवल टाटानगर से ही नहीं, बल्कि देश के अन्य भागों से जम्मूतवी और वैष्णो देवी कटरा की ओर जाने वाली अनेक रेलगाड़ियों के संचालन को भी या तो रद्द कर दिया गया है या उन्हें उनके निर्धारित मार्ग से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। उदाहरणस्वरूप, पूरी से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन को अमृतसर में ही समाप्त कर दिया गया, कोलकाता से चलने वाली गाड़ी को लुधियाना और सहारनपुर में, पुणे से चलने वाली गाड़ी को अंबाला में और अन्य कई गाड़ियों को नई दिल्ली, फिरोजपुर, पठानकोट, मुरादाबाद तथा सहारनपुर जैसे मध्यवर्ती स्टेशनों पर ही समाप्त कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, अजमेर से जम्मूतवी जाने वाली पूजा एक्सप्रेस, नई दिल्ली से चलने वाली श्रीशक्ति और राजधानी जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं। दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और महाराष्ट्र से चलने वाली कई गाड़ियों को मार्ग में ही रोकने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी रेल यात्रा की योजना बनाने से पहले अपनी गाड़ी की स्थिति की सही जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। रेल विभाग की आधिकारिक जालस्थल, नजदीकी आरक्षण केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर अद्यतन स्थिति जानी जा सकती है।
रेलवे ने असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए यह स्पष्ट किया है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे टिकट को रद्द करने की प्रक्रिया और वापसी धनराशि के लिए नियमानुसार ऑनलाइन अथवा संबंधित आरक्षण केंद्र पर संपर्क करें। साथ ही स्थिति सामान्य होने तक यात्रियों को वैकल्पिक यातायात साधनों का उपयोग करने की भी सलाह दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक