फ्लाईओवर का नाम खुदीराम बोस के नाम पर रखने की मांग
पूर्वी सिंहभूम, 27 अगस्त (हि.स.)। झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने मानगो फ्लाईओवर का नाम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस के नाम पर रखने की मांग की है। समिति ने इसके साथ ही शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा स्थापित करने की भी म
झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने मानगो फ्लाईओवर का नाम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस के नाम पर रखने की


पूर्वी सिंहभूम, 27 अगस्त (हि.स.)। झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने मानगो फ्लाईओवर का नाम स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस के नाम पर रखने की मांग की है।

समिति ने इसके साथ ही शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की गई। इस संबंध में समिति का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय से मुलाकात कर अपनी बातें रखी।

समिति के सदस्यों ने विधायक को बताया कि मानगो चौक पर स्थित शहीद स्मारक और खुदीराम बोस की प्रतिमा, जिसे पूर्व में उन्हीं की पहल पर सौंदर्यीकरण किया गया था, फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जिला प्रशासन ने एक सुरक्षित स्थान पर संरक्षित कर लिया गया था। अब जब फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि निर्माण पूरा होने के बाद स्मारक और प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाए, ताकि नई पीढ़ी को शहीद खुदीराम बोस के बलिदान के बारे में जानकारी मिल सके।

इस पर विधायक सरयू राय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह इस मांग पत्र को राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में राजेश राय, अंशु मुखर्जी, असीत चक्रवर्ती, कमल चक्रवर्ती, संजीव आचार्य, तारक मुखर्जी, रंजीत आइच, विश्वजीत चक्रवर्ती, प्रेम रंजन घोष, प्रणब विकास धर सहित अन्‍य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक