डीएम ने संभाली छात्रा की शिक्षा की जिम्मेदारी
उरई, 27 अगस्त (हि.स.)। जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय बुधवार काे जनता दर्शन में आए फरियादियाें की समस्याएं सुन रहे थे। इस दाैरान एक छात्रा अपनी मां के साथ पहुंची और उनकी व्यथा सुनकर डीएम भावुक हो उठे। फरियादी पार्वती देवी अपनी पुत्री जानवी
छात्रा की बात सुनते डीएम


उरई, 27 अगस्त (हि.स.)। जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय बुधवार काे जनता दर्शन में आए फरियादियाें की समस्याएं सुन रहे थे। इस

दाैरान एक छात्रा अपनी मां के साथ पहुंची और उनकी व्यथा सुनकर डीएम भावुक हो उठे।

फरियादी पार्वती देवी अपनी पुत्री जानवी वर्मा के साथ जनता दर्शन में आज डीएम से मिलने पहुंचीं। उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें बीमा पॉलिसी की राशि न मिलने की पीड़ा दर्ज थी। जिलाधिकारी ने आत्मीयता से बातचीत करते हुए फरियादी महिला से पूछा आपका घर कैसे चलता है। पार्वती ने गीली आंखों से कहा कि साहब मैं घर-घर जाकर काम करती हूं। इसके बाद जिलाधिकारी ने छात्रा जानवी से पूछा बेटा, तुम पढ़ाई कर रही हो। बालिका ने जवाब दिया मैं नाैंवी क्लास में पढ़ती हूं। जिलाधिकारी ने मुस्कुराकर कहा कि मन लगाकर पढ़ो, जो ठाना है उसे पूरा करके दिखाना। बातचीत के दौरान जब छात्रा ने पिता के 2019 में निधन की बात बताई तो जिलाधिकारी ने तुरंत घोषणा की कि जानवी की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी अब वे स्वयं उठाएंगे। जनता दर्शन का यह क्षण वहां मौजूद हर व्यक्ति के हृदय को छू गया। लोगों ने जिलाधिकारी की इस पहल को न सिर्फ सराहा, बल्कि बालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा