एसएसबी ने 364 बोरा खाद को किया जब्त,तस्करी के लिए बॉर्डर पर जमा कर रखा गया था खाद
अररिया 27 अगस्त(हि.स.)।एसएसबी 52वीं वाहिनी की लैलोखर बीओपी के जवानों ने कृषि विभाग की टीम के साथ छापेमारी कर तस्करी एवं कालाबाजारी के लिए रखे गए 364 बोरा रासायनिक खाद को जब्त किया। बुधवार की शाम को एसएसबी और कृषि विभाग की संयुक्त टीम को सूचना मिली
अररिया फोटो:बरामद खाद के साथ एसएसबी और कृषि विभाग के अधिकारी


अररिया 27 अगस्त(हि.स.)।एसएसबी 52वीं वाहिनी की लैलोखर बीओपी के जवानों ने कृषि विभाग की टीम के साथ छापेमारी कर तस्करी एवं कालाबाजारी के लिए रखे गए 364 बोरा रासायनिक खाद को जब्त किया।

बुधवार की शाम को एसएसबी और कृषि विभाग की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि सोनामणि गोदाम थाना क्षेत्र के रजोला में तस्करी और कालाबाजारी के नियत से खाद को रखा गया है,जिसके बाद एसएसबी के सहायक कमांडेंट मोहित भार्गव,जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह तथा सोनामणि गोदाम के एएसआई वैभव कुमार और एसएसबी जवान और पुलिस बलों के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।जिसमें भारत नेपाल सीमा कंपास अवस्थित एक घर में छिपाकर रखे गए 364 बोरा रासायनिक खाद बरामद किया गया है।बरामद खाद में 256 बोरा यूरिया,16 बोरा डीएपी और 92 बोरा एनपीके है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर