बलरामपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस पर बलरामपुर में होगा खेल महोत्सव का आगाज
29 से 31 अगस्त तक खेल और फिटनेस गतिविधियों का होगा आयोजन
बलरामपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस पर बलरामपुर में होगा खेल महोत्सव का आगाज


बलरामपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी खेल एवं फिटनेस गतिविधियों के आयोजन किया जाएगा।

जिला मुख्यालय बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल के खेल मैदान में 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे से मेजर ध्यानचंद की जयंती, फिट इंडिया शपथ, खेल-कूद एवं मनोरंजन गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उक्त आयोजन में जिले के खेल संघ के पदाधिकारीगण, खिलाड़ियों तथा जिला मुख्यालय के समस्त स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे। जिसमें रस्साकशी, कबड्डी, वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

जिला खेल अधिकारी ने जानकारी दी है कि, 29 अगस्त को सांसद चिंतामणि महाराज के द्वारा संसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। 30 अगस्त को खेल संबंधी विषयों पर वाद-विवाद, फिटनेस टॉक प्रतियोगिता एवं 31 अगस्त 2025 को सायकल रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता ओपन केटेगेरी में सम्पन्न होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय