Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 27 अगस्त (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने लगातार अभियान तेज करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 24 घंटे में विभिन्न जिलों में हथियार बरामद हुए, उग्रवादी और वाहन चोर गिरफ्तार किए गए, साथ ही लाखों रुपये की कीमत की नशीली गोलियां भी जब्त की गईं।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि जिरिबाम जिले के जिरिबाम थाना क्षेत्र के रशीदपुर इलाके से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार व सैन्य सामग्री बरामद की। जब्त सामान में 7.62 एमएम एसएलआर, 5.56 एमएम इंसास राइफल, दो पिस्तौल, छह हैंड हेल्ड रेडियो सेट, एक चार्जर, दो मैगजीन, अलग-अलग कैलिबर की 41 राउंड गोलियां, एक पाउच और दो जोड़ी जंगल शू शामिल हैं।
इससे पहले, इंफाल ईस्ट जिले के लामलाई थाना क्षेत्र के नपेट पल्लि से प्रतिबंधित संगठन प्रीपाक (प्रो) के कैडर नोंगमैथम नाओचा मैतेई (26) को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित इंफाल ईस्ट के याईंगांगपोकपी माखा लेइकाई का निवासी है।
चुराचांदपुर जिले में एस मुन्नुआम इलाके से मन्नेइहोई बाईते (49) को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1200 डब्ल्यूवाई टैबलेट बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
इसी क्रम में वाहन अपराधों के खिलाफ पुलिस ने थौबल जिले के लिलोंग थाना क्षेत्र से दो वाहन चोरों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद असीकुर रहमान (25) और मोहम्मद यूमखैबाम मोशिल खान (23) के रूप में हुई है। उनकी गिरफ्तारी के दौरान एक आल्टो कार और मोबाइल फोन बरामद हुआ।
मणिपुर पुलिस ने कहा कि हथियार, नशीले पदार्थ, उग्रवाद और वाहन अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश