Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 27 अगस्त (हि.स.)।खरीफ वर्ष 2025-26 डिजिटल फसल सर्वेक्षण कार्य के लिए कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में राजस्व अमला खेतों में पहुंचकर,सतत रूप से सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण कर रहा है।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सर्वेक्षण कार्य की सतत निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि सभी प्रविष्टियाँ सही ढंग से दर्ज हों। प्रत्येक ग्राम में लगाए गए फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा होना चाहिए। सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा दर्ज की गई जानकारी का सत्यापन राजस्व निरीक्षक द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए।
निर्धारित तिथि तक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। किसानों को बार-बार दस्तावेज़ सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एक बार दर्ज की गई जानकारी से न केवल उनकी कृषि उपज का रिकॉर्ड तैयार होगा, बल्कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज बेचने में भी आसानी होगी। फसल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी, जिससे किसानों को योजनाओं और लाभों की जानकारी प्राप्त करने में सुविधा होगी। प्रशासन का मानना है कि यह पहल कृषि क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और ग्रामवासी अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय