सूरजपुर : रामलला दर्शन योजना के तहत सरगुजा संभाग से 850 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना
सूरजपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत सरगुजा संभाग से कुल 850 हितग्राही अयोध्या के लिए रवाना हुए। इनमें सूरजपुर जिले से 151
रामलला दर्शन योजना तहत सरगुजा संभाग से 850 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना


सूरजपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत सरगुजा संभाग से कुल 850 हितग्राही अयोध्या के लिए रवाना हुए।

इनमें सूरजपुर जिले से 151 श्रद्धालु शामिल हैं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, समाज कल्याण विभाग तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष निगरानी दल भी गठित किया गया है, जो यात्रा के दौरान आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया, और उन्होंने सरकार के इस प्रयास की सराहना किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय