Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी लक्ष्मेश्वर ठाकुर को नई दिल्ली के मयूर विहार इलाके से गिरफ्तार कर आज बुधवार को रायगढ़ लाया है। शातिर वारंटी लक्ष्मेश्वर ठाकुर पुलिस को कई बार चकमा दे चुका था और पुलिस के आने की भनक पर लुक छिप जाता था।
जानकारी के मुताबिक, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायगढ़ (छत्तीसगढ़) प्रवीण मिश्रा की अदालत में आरोपित के खिलाफ 10 परिवाद दायर हैं। इन प्रकरणों में आरोपित के विरुद्ध 1 जमानती व 9 गैर-जमानतीय वारंट जारी किए गए थे।
न्यायालय द्वारा 7 अगस्त 2025 को वारंट तामिली हेतु पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को निर्देशित किया गया था। इसके तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। अनुमति प्राप्त होने के बाद 22 अगस्त 2025 को उप निरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम नई दिल्ली रवाना हुई।
पुलिस टीम ने तकनीकी मदद से आरोपित का लोकेशन ट्रेस कर 25 अगस्त 2025 को देर रात मयूर विहार थाना पुलिस के सहयोग से छापा मारकर वारंटी को गिरफ्तार किया। इसके बाद 27 अगस्त 2025 को आरोपित को न्यायालय रायगढ़ में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट पर वारंटी को जेल दाखिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि, लक्ष्मेश्वर ठाकुर निवासी दिल्ली ने इन्वेस्टमेंट कंपनी में रकम जमा करने पर 30 प्रतिशत त्रैमासिक लाभ का झांसा देकर रायगढ़ के व्यवसायी से ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस कार्यवाही की गई है, यह प्रकरण न्यायालय में लंबित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान