Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 27 अगस्त (हि.स.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की ओर से विशेष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम जमशेदपुर के मोतीलाल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय होंगे।
समारोह के दौरान शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिनकी सेवाएं अब भी समाज में प्रेरणादायक मानी जाती हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के व्यावहारिक आयामों पर एक परिचर्चा का आयोजन भी कार्यक्रम का हिस्सा होगा।
इस संबंध में जानकारी विधायक सरयू राय के उच्च शिक्षा प्रतिनिधि पवन सिंह ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन से जुड़ी रूपरेखा तय की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक