Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 27 अगस्त (हि.स.)।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत विकासखण्ड राजपुर में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त माध्यमिक हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संस्था प्रमुख नोडल शिक्षकों की बैठक बी.आर.सी सभाकक्ष राजपुर में जिला नोडल अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर की उपस्थिति में ली गई।
जिला नोडल अधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित संस्था प्रमुखों को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना से परिचय कराते हुए कक्षा 6वीं से 10वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीयन कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
ऑनलाईन पंजीयन करते समय बरती जाने वाली सावधानियां व आवश्यक दस्तावेजों अंतर्गत समाज उपयोगी विचारों पर आधारित प्रादर्श अथवा नवाचार से संबंधित विचार शामिल हों के बारे में बताया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा उपस्थित संस्था प्रमुखो को अपने-अपने संस्था में अध्ययनरत 5-5 विद्यार्थियों का ऑनलाईन पंजीयन कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने को कहा गया।
समीक्षा बैठक में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के प्रतिनिधि आशुतोष त्रिपाठी के द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक में ब्लॉक नोडल, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सत्र 2024-25 में चयनित छात्र-छात्राओं की जानकारी प्रदान की गई। चयनित छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल कराये जाने के आवश्यक तैयारी करने कहा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय