हाथियों की जान बचाने वाले लोको पायलट विजय सिंह को मिला ‘मैन ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड
बरेली, 27 अगस्त (हि.स.) । रेलवे ट्रैक पर समय रहते दिखाई गई सतर्कता ने न केवल एक बड़ा हादसा टाल दिया बल्कि लोको पायलट विजय सिंह को पूरे मंडल में मिसाल बना दिया। इज्जतनगर मंडल के कासगंज स्टेशन पर तैनात लोको पायलट (सवारी) विजय सिंह को उनकी बहादुरी और जि
महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर से ‘मैन ऑफ द मंथ’ सम्मान प्राप्त करते लोको पायलट विजय सिंह


बरेली, 27 अगस्त (हि.स.) । रेलवे ट्रैक पर समय रहते दिखाई गई सतर्कता ने न केवल एक बड़ा हादसा टाल दिया बल्कि लोको पायलट विजय सिंह को पूरे मंडल में मिसाल बना दिया। इज्जतनगर मंडल के कासगंज स्टेशन पर तैनात लोको पायलट (सवारी) विजय सिंह को उनकी बहादुरी और जिम्मेदारी के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ‘मैन ऑफ द मंथ’ सम्मान प्रदान किया गया है।

दरअसल, 13 मई को विजय सिंह ट्रेन संख्या 15161 चला रहे थे। पंतनगर-लालकुआं रेलखंड के बीच अचानक ट्रेन की हेडलाइट की रोशनी में हाथियों का एक बड़ा झुंड पटरियों को पार करता दिखा। विजय सिंह ने बिना देर किए तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और ट्रेन को रोक दिया। जब तक पूरा झुंड सुरक्षित रूप से ट्रैक पार नहीं कर गया, उन्होंने ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया। इस सतर्कता से जहां हाथियों की जान बची, वहीं ट्रेन हादसे की भी आशंका टल गई।

रेलवे प्रशासन ने इस सराहनीय कार्य के लिए विजय सिंह को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने 26 अगस्त को जीएम सभाकक्ष में विजय सिंह समेत तीन कर्मचारियों को सम्मानित किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि विजय सिंह की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता सभी रेलकर्मियों के लिए प्रेरणा है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार