Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 27 अगस्त (हि.स.)। जिला ओलंपिक संघ की ओर से 30 अगस्त को चाईबासा स्थित सनसाइन रेस्टोरेंट में चतुर्थ खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह का निमंत्रण संघ के प्रतिनिधियों ने बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार को औपचारिक रूप से सौंपा।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, महासचिव अजय नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान और संयुक्त सचिव नरेश मौजूद रहे। संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने बताया कि इस बार के आयोजन में 260 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक आयोजित तीन सम्मानों में क्रमशः 62 हजार 200 और 300 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है।
संघ ने जिले में खिलाड़ियों के लिए एक डे-बोर्डिंग सेंटर स्थापित करने की मांग भी रखी, जिस पर उपायुक्त ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। महासचिव अजय नायक ने अक्टूबर-नवंबर माह में जिले में खेल महोत्सव आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे उपायुक्त ने सराहना करते हुए जिले के लिए एक अच्छी पहल बताया।
इसके अतिरिक्त जिले में नवंबर से फरवरी के बीच मैराथन आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त चंदन कुमार ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली कनिष्का कुमारी गोराई को विशेष रूप से सम्मानित किए जाने की बात कही और जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक