Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 27 अगस्त (हि.स.)।
पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 15 सितंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सम्पन्न होना है। उससे पूर्व निर्माण कार्य की सारी औपचारिकता पूरी हो जाएगी।
कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2017 में पूर्णिया वासियों से वादा किया था ,वह अब पूरा हो रहा है। एयरपोर्ट की राह में जो तकनीकी बाधाएं आई उसे नीतीश कुमार जी ने प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया, जिसका प्रतिफल है कि यहां के लोगों ने जो खुली आँखों से सपना देखा था वह अब साकार हो रहा है। उन्हाेंने कहा कि, यह तो पोर्टा केबिन आधारित व्यवस्था है,जब भविष्य में 400 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का निर्माण होगा तो उसकी सहज ही सुखद कल्पना की जा सकती है।
कुशवाहा ने कहा कि जब से एयरपोर्ट की घोषणा हुई तब से वे सदन के पटल पर और सदन के बाहर नागरिक उड्डयन मंत्री से मंत्रालय तक एयरपोर्ट निर्माण के लिए प्रयासरत रहे। तकनीकी अड़चने नही आती तो वर्ष 2023 के अंत मे ही एयरपोर्ट आरंभ हो जाता। कुछ लोग जो इस दौरान न तीन में थे और न तेरह में थे, जिन्हें क्रेडिट लूटने की बीमारी है,उन्होंने इस साल के आरंभ में ही बैनर और होर्डिंग में पूर्णिया से उड़ान सेवा आरंभ करा दिया। दरअसल ,ऐसे लोगों को लूट-संस्कृति और विकास-संस्कृति में फर्क नजर नही आता है।यह समझने की जरूरत है कि विकास सतत प्रक्रिया है, रातोंरात पूरा नही हो जाता है।
कुशवाहा ने कहा कि उस ऐतिहासिक दिन की हमे बेसब्री से प्रतीक्षा है और इसके लिए हम सब नरेन्द्री मोदी जी और नीतीश कुमार जी के शुक्रगुजार हैं। इस मौके पर संजय राय,संतोष मिश्रा,राजेश गोस्वामी,मुकुंद कुमार मंडल,रमेश गुप्ता,शंकर मेहता,मनोज विश्वास,उपेंद्र साह, अविनाश कुमार सिंह,निरंजन मंडल, आदि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह