फारबिसगंज में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी का विधायक ने लिया जायजा
अररिया 27 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज मिथिला पब्लिक स्कूल के खेल के मैदान में कल यानि गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।आयोजन को लेकर एनडीए के घटक दलों ने जहां तैयारी तेज कर दी है।वहीं फारबिसगंज विधायक सम्मेलन की सफलता को लेकर स्वयं
अररिया फोटो:तैयारी का जायजा लेते विधायक और अन्य


अररिया 27 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज मिथिला पब्लिक स्कूल के खेल के मैदान में कल यानि गुरुवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।आयोजन को लेकर एनडीए के घटक दलों ने जहां तैयारी तेज कर दी है।वहीं फारबिसगंज विधायक सम्मेलन की सफलता को लेकर स्वयं मोर्चा संभाले हुए है।

कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर बुधवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने आयोजन स्थल पर जाकर तैयारी का जायजा लिया।विधायक के साथ जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नौशाद आलम,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष विभाष मेहता,विनोद विश्वास,पिंटू रजक,राजनंदन यादव,प्रो.गणेश ठाकुर आदि मौजूद थे। मिथिला पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी सहित एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता भी सम्मेलन में शामिल होंगे।

मौके पर मौजूद विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा और आगामी चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन को मजबूती प्रदान करेगा।विधायक ने सम्मेलन में सात से आठ हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचे और अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन संगठन की मजबूती और गठबंधन की एकजुटता का प्रतीक होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर