अरकु के पास रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेनें रद्द
जगदलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। बस्तर संभाग में हाे रहे मूसलाधार बारिश का असर केके रेललाइन पर भी पड़ा है, अरकु के पास पहाड़ का मलबा रेलवे ट्रैक पर गिरने से रेल यातायात प्रभावित हो गया है, कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। मलबा गिरने से ट्रैक क्षति
अरकु के पास रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा


जगदलपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। बस्तर संभाग में हाे रहे मूसलाधार बारिश का असर केके रेललाइन पर भी पड़ा है, अरकु के पास पहाड़ का मलबा रेलवे ट्रैक पर गिरने से रेल यातायात प्रभावित हो गया है, कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। मलबा गिरने से ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से केके रेललाइन के कई हिस्सों में ट्रैक धंस गया है। इसके चलते किरंदुल–विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस को बुधवार के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन 28 और 29 अगस्त को केवल अरकु तक ही चलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे