Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 27 अगस्त (हि.स.)। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभाग की योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट योजना के तहत जिन कम्पोजिट विद्यालयों में निर्माण कार्य चल रहा है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का कार्य अधूरा है, जिसे तुरंत पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में ऐसे शिक्षक लगाए जाएं, जो अपने विषय की पूर्ण जानकारी रखते हों। साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए मसाले व अन्य उत्पादों को विद्यालयों में प्रयोग में लाया जाए, ताकि समूहों को बढ़ावा मिल सके। डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प के अधूरे कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने और सभी प्रगति को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि बरेली टाउन एरिया में बच्चों के प्रवेश की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इस पर नाराजगी जताते हुए सुधार के आदेश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह समेत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार