किलकारी पूर्णिया के बच्चों ने बढ़ाया जिले का मान, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
पूर्णिया, 27 अगस्त (हि.स.)। किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया के बच्चों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। यहां के कई प्रतिभाशाली बच्चों का चयन चेतना फाउंडेशन द्वारा आयोजित डिजिटल डिटॉक्स महोत्सव की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस म
किलकारी के प्रतिभागी


पूर्णिया, 27 अगस्त (हि.स.)। किलकारी बिहार बाल भवन, पूर्णिया के बच्चों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। यहां के कई प्रतिभाशाली बच्चों का चयन चेतना फाउंडेशन द्वारा आयोजित डिजिटल डिटॉक्स महोत्सव की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस महोत्सव का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल और गैजेट्स की लत से दूर कर रचनात्मक गतिविधियों, कला-संस्कृति और सकारात्मक सोच की ओर प्रेरित करना है।

प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रौशन राणा ने बताया कि पेंटिंग प्रशिक्षिका टिंकी कुमारी के नेतृत्व में कक्षा 3 से 6, 7 से 10 और 11 से स्नातक तक के तीन समूहों के बच्चों का चयन पोस्टर मेकिंग में हुआ है, जबकि फोटोग्राफी व स्किट प्ले के लिए प्रशिक्षक अमृतराज के नेतृत्व में कक्षा 7 से स्नातक तक दो ग्रुप का चयन किया गया है। ये बच्चे अब महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

यह उपलब्धि बच्चों के लिए न केवल एक बड़ा मंच है, बल्कि उनकी रचनात्मकता को निखारने और समाज से जुड़ाव का बेहतरीन अवसर भी प्रदान करेगा। चयन को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और नई ऊर्जा का संचार करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह