Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-रामपथ और धर्मपथ के कॉर्नर पर लगभग 40 लाख की लागत से बन रहा है भव्य धनुष
- लाइट और फुहारे से सजेगा आकर्षक धनुष, बढ़ेगी अयोध्या की शोभा
-अयोध्या विकास प्राधिकरण दे रहा है श्रद्धालुओं को खास तोहफ़ा
अयोध्या, 27 अगस्त (हि.स.)।भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को त्रेता युग का स्वरूप देने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक और कदम आगे बढ़ रही है। इस बार दीपोत्सव से पहले अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा शहर को एक नया उपहार दिया जा रहा है। रामपथ और धर्मपथ के कॉर्नर पर लगभग 40 लाख रुपये की लागत से एक भव्य धनुष बनाया जा रहा है, जो न केवल अयोध्या की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी बनेगा। यह धनुष लता चौक के ठीक बगल में बन रहा है और इसे दीपोत्सव से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा, ताकि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत हो सके। इस धनुष की खासियत इसकी भव्यता और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित डिज़ाइन है। इसे रंग-बिरंगी लाइटों और फव्वारों से सजाया जाएगा, जो रात के समय और भी मनमोहक लगेगा।
त्रेता युग की स्मृति को करेगा जीवंत
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव हेम सिंह ने बताया कि यह धनुष न केवल धार्मिक महत्व का प्रतीक होगा, बल्कि शहर की सांस्कृतिक और पर्यटकीय पहचान को भी नया आयाम देगा। धनुष का डिज़ाइन भगवान राम के धनुष से प्रेरित है, जो त्रेता युग की स्मृति को जीवंत करेगा। यह संरचना अयोध्या की सड़कों पर आने-जाने वालों के लिए एक नया आकर्षण बनने की उम्मीद है।
राम मंदिर निर्माण के बाद से चल रही अयोध्या को सजाने की कवायद
अयोध्या को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए योगी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। राम मंदिर के निर्माण के बाद से अयोध्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इस बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सरकार और अयोध्या विकास प्राधिकरण शहर को और अधिक सुंदर और सुविधाजनक बनाने में जुटे हैं। रामपथ, धर्मपथ, और भक्ति पथ जैसे मार्गों का सुंदरीकरण पहले ही किया जा चुका है, और अब इस नए धनुष के निर्माण से अयोध्या की रौनक में चार चांद लग जाएंगे।
दीपोत्सव की शोभा बढ़ा देगा धनुष
लता चौक पहले से ही पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है, अब इस नए धनुष के साथ और भी खास हो जाएगा। सचिव हेम सिंह ने बताया कि यह धनुष दीपोत्सव के दौरान शहर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष तोहफा होगा। दीपोत्सव, जो हर साल अयोध्या में भव्य रूप से मनाया जाता है, इस बार और भी खास होने की उम्मीद है। इस अवसर पर शहर को दीपों से सजाया जाएगा, और यह नया धनुष उत्सव की शोभा को और बढ़ाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय