Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 26 अगस्त (हि.स.)।
चाईबासा: वेस्ट सिंहभूम फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान में चाईबासा स्थित सेंट मेरी ऑडिटोरियम हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला फुजीफिल्म इंडिया कंपनी के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें फोटोग्राफी व सिनेमाटोग्राफी में लाइटिंग तकनीक की बारीकियों पर चर्चा की गई। जिले भर से आए फोटोग्राफरों ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यशाला में ईस्टर्न इंडिया के प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर एवं कैमरा विशेषज्ञ अरित्रा दास ने कैमरा संचालन, एक्सपोज़र, अपर्चर, शटर स्पीड, डायनामिक रेंज व कम्पोजिशन जैसे तकनीकी विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने फुजीफिल्म कैमरों के नए फीचर्स और व्यावहारिक उपयोग पर भी प्रकाश डाला।
अरित्रा दास ने कहा कि फोटोग्राफी का मूल तत्व सब्जेक्ट होता है, जबकि एक्सपोज़र, लाइट और डिटेलिंग जैसे पहलू बाद में आते हैं। उन्होंने फोटोग्राफरों को लाइव सेशन के दौरान महिला मॉडल पर शूटिंग डेमो भी दिया, जिससे उन्हें लाइटिंग सेटअप और कैमरा सेटिंग्स की बारीकियां समझने में मदद मिली।
मंगलवार को एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार मुखी ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाएं जिले के फोटोग्राफरों के लिए काफी लाभदायक हैं। एसोसिएशन का उद्देश्य सभी फोटोग्राफरों को एक मंच पर लाना और उनके कौशल को निखारना है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में फोटोग्राफी जीवन का अहम हिस्सा बन गई है और रील्स की लोकप्रियता ने इसकी मांग को और बढ़ा दिया है।
इस सफल आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष करुणा करन उदयान, सचिव संजय कुमार मुखी, शादाब आलम, शेख तबरेज, तरुण दास, जय कुमार, दिलीप महतो, ज्ञानचंद प्रजापति, रोहित मुंडा, मनीष बंडिया और सुदर्शन तामसाय का विशेष योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक