Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 26 अगस्त (हि.स.) । पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को आयोजित परेड में एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस बल की तैयारियों का जायजा लिया। परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों की फिटनेस, वर्दी और टर्नआउट की बारीकी से जांच की और ड्रिल का अभ्यास करवाया।
निरीक्षण के दौरान एसपी नगर ने साफ निर्देश दिए कि पुलिसकर्मी अपनी वर्दी और अनुशासन को उच्च स्तर पर बनाए रखें ताकि पुलिस की छवि मजबूत हो। परेड के बाद उन्होंने पुलिस लाइन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अर्दली रुम में बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए, जिससे कार्यकुशलता और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार