Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 25 अगस्त (हि.स.)। सेक्स रैकेट की मास्टरमाइंड (संचालिक) सुनिता देवी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि मौके से पकड़ी गयीं और देह व्यापार में संलिप्त महिला और ग्राहाकों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सेक्स रैकेट संचालन की सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने डीएसपी राजेश यादव के नेतृत्व में रविवार शाम सद्विक मंजील चौक के समीप एक अंडरग्राउंड मकान में छापामारी की थी। यहां घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मौके से आपत्तिजनक स्थिति में कई जोड़ों के साथ साथ संलिप्त महिला और चार कस्टमर को पकड़ा गया था। सभी को सदर थाने में रखा गया और पूरे मामले में पूछताछ की गयी।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार ने सोमवार को बताया कि सुनिता देवी दो साल से देह व्यापार की धंधा कर रही थी। उसके संपर्क में डेढ दर्जन महिलाएं थीं। मोबाइल पर कस्टमर की ओर से संपर्क करने पर महिलाओं को अपने घर में बुलाकर देह व्यापार का धंधा करती थी। गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गयी। सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य को पीआर बाॅॅन्ड पर छोड़ा गया है।
छापेमारी के क्रम में दो कमरे में दो जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, जबकि चार ग्राहक भी पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि कमरे से यौन उतेजना बढाने की दवा, कंडोम, केन बीयर सहित आपत्तिजनक कई सामान बरामद किए गए हैं।
मजबूरी का फायदा उठाती थी संचालिका
पूछताछ से सामने आया है कि सेक्स रैकेट की मास्टरमाइंड गरीब महिलाओं की मजबूरी की फायदा उठाती थी। धंधे में संलिप्त महिलाएं आर्थिक समस्या झेलने वाली मिली हैं। सभी महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र की हैं और अशिक्षित हैं। किसी का पति शराबी है तो किसी का मानसिक रूप से विक्षिप्त या हमेशा झगड़ा करने वाला। विधवा महिलाएं भी शामिल हैं। 600 से 700 रूपए में कस्टमर को बुलाकर अपने घर में ही धंधा कराती थी और महिलाओं को 100 से 200 रूपए देती थीं। मास्टरमाइंड शुरूआत में मजदूरी करती थी। बाद में वह सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल हो गयी। मौके से मिली महिलाओं को जरूरत पड़ने पर बुलाया जाता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार