रिम्स 2 के मामले में ग्रामीणों के आंदोलन से डर गई हेमंत सरकार, रैयतों की बात सुनी: अन्नपूर्णा
पलामू, 25 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी सोमवार को पलामू पहुंची। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघचालक ध्रूव नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी।
ध्रूव नारायण सिंह श्रद्धांजलि देती केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी


पलामू, 25 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी सोमवार को पलामू पहुंची। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघचालक ध्रूव नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, पूर्व सांसद मनोज कुमार, पूर्व विधायक पुष्पा देवी सहित कई लोग भी पहुंचे थे।

ध्रूव नारायण सिंह का कुछ दिन पहले निधन हो गया था।

श्रद्धांजलि देने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रांची में रिम्स-2 के मामले में ग्रामीणों के आंदोलन से हेमंत सरकार डर गई है। यही वजह है कि पूर्व मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया गया।

झारखंड सरकार के पास कोई भी कंस्ट्रक्टिव काम के लिए विजन नहीं है। ग्रामीण एवं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन हो रहा था, लेकिन जिस तरह से जल, जंगल, जमीन की बात करने वाली सरकार ने कार्रवाई की है यह बताता है कि सरकार डर गई है।

रिम्स 2 के मामले में निश्चित रूप से रैयतों की बात सुननी चाहिए। कई इलाके में ऐसी बंजर जमीन पड़ी हुई है जहां खेती नहीं हो रही है। सरकार उस जमीन पर भी निर्माण कार्य कर सकती है। सरकार को ग्रामीण एवं रैयतों की बात माननी होगी। उनकी समस्याओं पर भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार