पीडीपी नेता करण सिंह ने बारिश के कारण पहुंचे नुकसान का लिया जायजा
आरएस पुरा, 25 अगस्त (हि.स.)। पीडीपी के वरिष्ठ नेता करण सिंह ने सोमवार को सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव का दौरा कर बारिश के कारण पहुंचे नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित र
पीडीपी नेता करण सिंह ने बारिश के कारण पहुंचे नुकसान का लिया जायजा


आरएस पुरा, 25 अगस्त (हि.स.)। पीडीपी के वरिष्ठ नेता करण सिंह ने सोमवार को सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव का दौरा कर बारिश के कारण पहुंचे नुकसान के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता करण सिंह ने इस मौके पर कहा कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में जगह-जगह पानी जमा हो चुका है जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा फसल को भी कुछ-कुछ जगह पर नुकसान पहुंचा है इसके बारे में जानकारी हासिल की गई है। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह बरसात के मौसम को देखते हुए नदी नालों की तरफ ना जाएं क्योंकि इससे नुकसान हो सकता है।

उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है वहां पर पानी की निकासी का पूरा प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के निर्देशों पर वह लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं और लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह