Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 25 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पेंटिंग, क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में सभी कोटि के विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। पेंटिंग में प्रथम स्थान राजमनी कुमारी, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय और अंशु साहू आरसी बालक मध्य विद्यालय खूंटी, क्विज में प्रथम स्थान श्रेया कुमारी और सईद अख्तर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय खूंटी एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काली मुंडा जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय और ज्योति नाग मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय खूंटी को मिला।
प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनीता लकड़ा और अजय कुमार राम की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड साधन सेवी विजय कुमार शर्मा, शिक्षक प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव और अन्य शिक्षकों ने भी सहयोग किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा