युवा सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हुए बसपा में शामिल
जम्मू, 25 अगस्त (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तरफ से छब विधानसभा के खोड क्षेत्र में आयोजित जनसभा के दौरान युवा सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए जिनका पार्टी के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर धर्मव
बसपा में शामिल हाेने वाले लाेगाें का सवागत करते पारटी नेता्


जम्मू, 25 अगस्त (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तरफ से छब विधानसभा के खोड क्षेत्र में आयोजित जनसभा के दौरान युवा सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए जिनका पार्टी के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर धर्मवीर सिंह अशोक तथा बसपा के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष दर्शन राणा के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने जोरदार तरीके के साथ स्वागत किया। इससे पहले क्षेत्र में पहुंचने पर बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर तथा पार्टी के अन्य नेताओं का स्थानीय लोगों की तरफ से जोरदार तरीके के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए पार्टी के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर धर्मवीर सिंह अशोक ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों का शामिल होना इस बात की ओर संकेत देता है कि जम्मू कश्मीर में पार्टी लगातार मजबूत हो रही है और बसपा की नीतियों से जनता काफी खुश है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से पिछले कुछ समय से विधानसभा स्तर पर समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है और इन बैठकों के दौरान लगातार लोग बहुजन समाज पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता बहुजन समाज पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रही है क्योंकि जम्मू कश्मीर में आज तक जितने भी राजनीतिक दल सत्ता में रहे हैं उन्होंने केवल और केवल जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि खासकर युवाओं का बहुजन समाज पार्टी में शामिल होना इस बात को दर्शाता है कि युवा अपने हकों के लिए आगे आ रहे हैं। अपने संबोधन में बसपा के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष दर्शन राणा ने कहा कि बसपा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने से पार्टी को काफी मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के उप प्रधान चरणजीत चरगोत्रा, गनी आफताब, दर्शन थापा तथा जिला प्रधान तरसेम लाल सहित पार्टी के अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह