बारिश से गिरा कच्चा घर, बाल-बाल बचा परिवार
खूंटी, 25 अगस्त (हि.स.)। कर्रा प्रखंड के कुदलुम गांव निवासी दाउद हेरेंज का कच्चा घर सोमवार को भारी बारिश के कारण पुरी तरह ध्वस्त हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि दाउद हेरेंज काफी गरीब किसान है। घर ध्वस्त होने के समय दाउद हेरेंज का पूरा परिवार
बारिश से गिरा कच्चा घर, बाल-बाल बचा परिवार


खूंटी, 25 अगस्त (हि.स.)। कर्रा प्रखंड के कुदलुम गांव निवासी दाउद हेरेंज का कच्चा घर सोमवार को भारी बारिश के कारण पुरी तरह ध्वस्त हो गया।

मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि दाउद हेरेंज काफी गरीब किसान है। घर ध्वस्त होने के समय दाउद हेरेंज का पूरा परिवार उसी घर में ही था। खपरैल छत के गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य तत्काल बहार निकल गये, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कुदलुम पंचायत के समाजसेवी सुदर्शन कुजूर ने प्रशासन से दाउद को अविलंब सरकारी आवास देने की मांग प्रशासन से की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा