कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को दिये गये ट्रैक्टर
खूंटी, 25 अगस्त (हि.स.)। भूमि संरक्षण कार्यालय, खूंटी के सौजन्य से सोमवार को कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत गुलाब महिला मंडल, तोरपा को अनुदान पर छोटा ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के अंतर्गत शांति महिला मंडल
कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को दिये गये ट्रैक्टर


खूंटी, 25 अगस्त (हि.स.)। भूमि संरक्षण कार्यालय, खूंटी के सौजन्य से सोमवार को कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत गुलाब महिला मंडल, तोरपा को अनुदान पर छोटा ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के अंतर्गत शांति महिला मंडल, कर्रा एवं डोएंगर नाला जल छाजन समिति, रनिया को अनुदान पर बड़ा ट्रैक्टर दिया गया।

लाभान्वित होने के पश्चात लाभुकों ने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे कृषि कार्य आसानी से कर पाएंगे।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी, डीडीसी आलोक कुमार ने लाभुकों को ट्रैक्टर की चाभी सौंपी गई। इसी क्रम में जिला कृषि कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें किसानों एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों की उचित देखभाल, अतिवृष्टि से खाली पड़े खेतों में वैकल्पिक फसलों की बुआई एवं कृषि से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देना था। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने धान फसल को बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वहीं, जिला उद्यान पदाधिकारी ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की ओर चलाई जा रही योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा