खूंटी प्रखंड के 34 विद्यालयों को दिये गये टैब
खूंटी, 25 अगस्त (हि.स.)। खूंटी सदर प्रखंड में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, एमआइएस मो आरिफ और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालयों के बीच टैब का वितरण किया ग
खूंटी प्रखंड के 34 विद्यालयों को दिये गये टैब


खूंटी, 25 अगस्त (हि.स.)। खूंटी सदर प्रखंड में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, एमआइएस मो आरिफ और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार राम की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालयों के बीच टैब का वितरण किया गया।

साथ ही खूंटी प्रखंड के 34 विद्यालयों को टैब दिये गये। इससे पूर्व जिन विद्यालयों में 30 से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं, उन 87 विद्यालयों को टैब दिया जा चुका है। यह टैब झारखंंड सरकार की ओर से दिया जा रहा है। झारखण्ड शिक्षा परियोजना और लर्निंग कार्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच एकरारनामा कर झारखंंड के सभी विद्यालयों में टैब का वितरण किया जाना है। इसके तहत खूंटी प्रखंड के सभी विद्यालयों को टैब दिया गया, इससे विद्यालयों में आईटी से सम्बंधित कार्यों को करने में किसी भी विद्यालय को परेशानियों का सामना करना न पड़े। टैब में विद्यावाहिनी ऐप्प को इनस्टॉल किया गया है, ताकि विद्यालय के सभी डाटा असानी से अपलोड किया जा सके और विद्यालय के सभी शिक्षक अपनी बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रतिदिन कार्यदिवस में बना सकें और रिपोर्टिंग की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा