Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 25 अगस्त (हि.स.)। विधायक राम सूर्या मुंडा ने आश्वस्त किया है कि खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा मुख्य मार्ग पर पेलौल गांव के समीप बनई नदी पर डायवर्सन का निर्माण बहुत जल्द शुरू होगा।
उल्लेखनीय है कि गत 19 जून को भारी बारिश के कारण बनई नदी का पुल ध्वस्त हो गया था। खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा ने बताया कि पुल के पास डायवर्सन निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जैसे ही बारिश थमेगी, एक करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से डायवर्सन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त मैंने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर रहा हूं। महिला कॉलेज खूंटी खुलवाने का वादा मैंने निभाया है। मुंडा ने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहते हैं और किसी भी समस्या को लेकर खूंटी की जनता उनसे सीधे संपर्क कर सकती है।
खूंटी के प्रतिनिधि को हटाया
विधायक रामसूर्या मुंडा ने अपने खूंटी प्रतिनिधि कमलेश महतो को हटाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि यह कदम अनुशासनहीनता को देखते हुए उठाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा