गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के तीन नए मरीज मिले
गौतमबुद्धनगर, 25 अगस्त (हि.स.)। जनपद गौतमबुद्ध नगर(नाेएडा) में डेंगू के तीन नए मरीजों की पुष्टि सोमवार को मलेरिया विभाग ने किया है। तीनों मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है। इनको मिलाकर जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 44 हो गई है। वहीं आज मलेरिया के भी
डेंगू के तीन मरीज मिले


गौतमबुद्धनगर, 25 अगस्त (हि.स.)। जनपद गौतमबुद्ध नगर(नाेएडा) में डेंगू के तीन नए मरीजों की पुष्टि सोमवार को मलेरिया विभाग ने किया है। तीनों मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है। इनको मिलाकर जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 44 हो गई है। वहीं आज मलेरिया के भी दो मरीज की पुष्टि हुई है। इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या 53 हो गई है।

जल भराव और लार्वा पनपने के स्थान मिलने पर एक महीने में 50 लोगों और संस्थानों को नोटिस जारी किया गया है। घर- घर कूलर, फ्रिज ट्रे, जलभराव आदि जांच चल रही है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाओ को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दवाओं का छिड़काव, जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Suresh Chaudhary