युवक ने युवती को गोली मारने के बाद खुद भी दे दी जान
डेहरी आन सोन, 25 अगस्त (हिस )। रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर पास स्थित आरव वेकेंट हाल में सोमवार की दोपहर में प्रेम प्रसंग के दौरान सनसनीखेज वारदात हुई। वारदात के दौरान एक युवक ने युवती को गोली मार दिया। गोली मारने के बाद युव
घटना स्थल पर उमड़ी भीड़


डेहरी आन सोन, 25 अगस्त (हिस )। रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर पास स्थित आरव वेकेंट हाल में सोमवार की दोपहर में प्रेम प्रसंग के दौरान सनसनीखेज वारदात हुई। वारदात के दौरान एक युवक ने युवती को गोली मार दिया। गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी कमरे के अंदर गोली मार कर अपनी जान दे दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छाती के नीचे गोली लगने से घायल शहर के कादिरगंज मोहल्ला निवासी उमेश शर्मा की पुत्री 20 वर्षीय काजल कुमारी को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। युवती के सिर में भी चोट आने की बात बताई जा रही है।

एसपी रौशन कुमार ने घटना की पुष्टि की हैँl उन्होंने बताया कि एसडीपीओ सासाराम वन दिलीप कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैँl उन्होने बताया कि मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना के विश्रामपुर गांव निवासी पारस नट के पुत्र 24 वर्षीय जैती कुमार उर्फ लड्डु के रूप में की गई है। युवक के कमरे से एक पिस्तौल व मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है। युवक सासाराम शहर के जगदेव नगर में स्थित अपने मकान में रहता था। युवक ने आखिर किस कारण से लड़की को गोली मारने के बाद खुद को भी सिर में गोली मार लिया। गोली लगने के बाद युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक का शव वेंकेंट हाल के एक कमरे में पड़ा हुआ है। आपस में गोलीबारी की घटना क्यो हुई, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। पुलिस होटल कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी है।

फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा