जादू-टाेना, देव-भूत के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला आराेपित गिरफ्तार
काेंड़ागांव, 25 अगस्त (हि.स.)। जिले के सिटी काेतवाली पुलिस ने जादू-टोना, देव-भूत के शक में एक बुजुर्ग मह‍िला की हत्‍या करने के आरोप‍ित को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। पीड़‍िता राधाबाई कोर्राम की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपि‍त नरसू र
हत्या करने वाला आराेपित गिरफ्तार


काेंड़ागांव, 25 अगस्त (हि.स.)। जिले के सिटी काेतवाली पुलिस ने जादू-टोना, देव-भूत के शक में एक बुजुर्ग मह‍िला की हत्‍या करने के आरोप‍ित को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है।

पीड़‍िता राधाबाई कोर्राम की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपि‍त नरसू राम कोर्राम के विरूद्व पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने एवं अपराध कारित करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर हत्या के आरोपि‍त नरसू राम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 286/2025 धारा 103(1) बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आज साेमवार काे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़‍िता राधाबाई कोर्राम पति मंगिया राम निवासी मड़ानार मुण्डापारा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी सास सुकलदई कोर्राम (उम्र 65 वर्ष) निवासी मड़ानार मुण्डापारा को गांव का रहने वाला नरसू राम कोर्राम ने जादू-टाेना, देव-भूत करने के शक में हाथ मुक्का, लात से मारकर चोट पहुंचाकर एवं साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दिया गया है। रिपोर्ट के बाद वरिष्ठ अधिकारियाें के पर्यवेक्षण में तत्काल थाना कोण्डागांव से टीम तैयार कर विवेचना एवं आरोपि‍त पतासाजी हेतु ग्राम मड़ानार पटेलपारा घटना स्थल पहुंचकर आरोपि‍त की पतासाजी कर अभिरक्षा में लेकर पूछ-ताछ किये। आरोपि‍त ने बताया कि वह पिछले 4-5 साल से उसके पैर में घाव है, जो ठीक नहीं हो रहा है एवं काफी परेशान है एवं उनको शक था कि मृतिका बुजुर्ग महिला के द्वारा देव-भूत करने के कारण वह ठीक नहीं हो रहा है। जिसके कारण वह मृतिका के उपर बहुत घुस्सा रहता था। बीच बीच में इस बात को लेकर लड़ाई झगड़ा भी होता था। रविवार को मृतिका बुजुर्ग महिला को अकेला पाकर आरोपि‍त ने हाथ मुक्का लात से मारा एवं साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दिया। उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोण्डागांव निरीक्षक टामेश्वर चौहान, उपनिरी. नवल कोड़ोपी, सउनि. राज कुमार कोमरा, सुकेन्द्र कश्यप, प्र.आर. अशोक मरकाम, मप्रआर रेवती सिन्हा, आरक्षक रामेश्वर भगत का योगदान रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे