Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 25 अगस्त (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अतिरिक्त महासचिव और पूर्व मंत्री अजय कुमार सधोत्रा ने आज भारी बारिश और उसके बाद हुए जलभराव से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू उत्तर विधानसभा क्षेत्र और उसके आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया।
सधोत्रा ने जिन क्षेत्रों का दौरा किया उनमें नई बस्ती, लाला-दा-बाग और कालिका कॉलोनी, लोअर मुट्ठी और लोअर रूप नगर, नगरपालिका वार्ड संख्या 66 और 67 शामिल थे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उन लोगों के प्रति गहरी एकजुटता व्यक्त की जिनके सामान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
सधोत्रा ने कहा कि लोगों को अपने घरों के जलमग्न होने और उनके घरेलू सामान, खाने-पीने की वस्तुओं और राशन के क्षतिग्रस्त होने से जो नुकसान हुआ है वह बेहद दुखद है और प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पीड़ितों को इस कठिन समय में अकेला महसूस नहीं करना चाहिए और उन्हें आश्वासन दिया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार उनके साथ है और हमारा कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
अपनी बातचीत के दौरान सधोत्रा ने युद्धस्तर पर तत्काल बहाली कार्यों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि घरों को और नुकसान से बचाने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जलमग्न आवासीय कॉलोनियों और निचले इलाकों से पानी बिना किसी देरी के निकाला जाना चाहिए। उन्होंने लोगों और मशीनरी को जुटाने का आह्वान किया ताकि जीवन जल्दी सामान्य हो सके। पूर्व मंत्री ने बाढ़ के बाद जल जनित बीमारियों के मंडराते खतरे पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन से स्वास्थ्य और स्वच्छता टीमों को तुरंत सेवा में लगाने और प्रभावित इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ब्लीचिंग पाउडर, स्वच्छ पेयजल का वितरण और नियमित स्वास्थ्य शिविर जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
सधोत्रा ने बताया कि पीड़ितों को तत्काल राहत और सहायता की आवश्यकता है क्योंकि उनका बहुत सारा सामान नष्ट हो गया है या अनुपयोगी हो गया है। उन्होंने उनकी कठिनाइयों को कम करने के लिए अंतरिम वित्तीय सहायता और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रदान करने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह