Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज साेमवार काे जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर की उपस्थिति में आदि कर्मयोगी अभियान के उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में आदि कर्मयोगी अभियान के उद्देश्य, क्रियान्वयन की संरचना, रणनीति इत्यादि के संबंध में बताया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान को सफल बनाने सभी की सामूहिक जनभागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामों में लोगों की टीम बनाया जाए। इस टीम में समाज के सक्रिय लोगों, सामाजिक एवं पंचायत पदाधिकारियों, सेवाभावी लोगों तथा युवाओं, स्व-सहायता समूहों को शामिल करते हुए अभियान का उद्देश्य व उनकी भूमिका से अवगत करायें, ताकि यह अभियान सफल हो और गांव के सभी पात्र लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने जमीनी स्तर पर अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करने की बात कही।
आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने आदि कर्मयोगी के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि, इसके तहत शासकीय सेवक को आदि कर्मयोगी, शिक्षक, डॉक्टर, उद्यमी को आदि सहयोगी तथा स्व-सहायता समूहों एवं स्वयं सेवी संगठनों को आदि साथी के रूप में चिन्हांकित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले के 6 विकासखंड के 421 जनजातीय बाहुल्य ग्राम शामिल किए गए हैं। जिनको इस अभियान से लाभ मिलेगा।
इस अभियान के तहत जिलास्तर पर मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा ब्लॉकस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस प्रकार ग्राम स्तर पर कैडर तैयार किए जाएंगे, जिसमें अशासकीय संस्थाएं, स्व-सहायता समूह, पंचायत सचिव, युवा, पंच, फ्रंटलाईन कर्मचारी एवं सेवाभावी संगठन एवं स्वयंसेवक तैयार किए जाएंगे। यह सभी जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में विभिन्न योजनाओं जैसे- धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, पीएम जनमन योजना, मूलभूत सुविधाएं जैसे- आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि के क्रियान्वयन, उपलब्धता तथा भविष्य में आदिवासी ग्रामों के विकास हेतु ग्राम स्तर पर योजना तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिसमें सभी विभागों के समन्वय से अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा।
बैठक में अपर कलेक्टर आरएन पाण्डेय, जिला मिशन टीम सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय