Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 अगस्त (हि.स.)। जिला स्थित बोड़ाम थाना क्षेत्र के दमदमपुर गांव में सोमवार की सुबह एक नवविवाहिता की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। 26 वर्षीय अष्टमी किस्कू ने विवाह के 11 वें दिन घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
बताया गया कि उसकी शादी बीते 15 अगस्त को बालीगुमा (एमजीएम थाना क्षेत्र) के रहने वाले कुश मुर्मू से सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई थी। लेकिन मायके पक्ष का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति मानसिक प्रताड़ना दे रहा था।
परिजनों के अनुसार, घटना से कुछ देर पहले अष्टमी ने अपनी मां कल्याणी किस्कू से नाश्ते के दौरान परेशानी का जिक्र किया था। इसके बाद वह कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। काफी समय तक जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पाकर पति और ससुराल पक्ष भी अस्पताल पहुंचा। पति ने बताया कि शादी सामान्य ढंग से हुई थी, लेकिन पत्नी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, यह वह समझ नहीं पा रहा है।
स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और सभी से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक