Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रजापति ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र, तुलसी नगर में सोमवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में 100 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान करके जीवनदान का संदेश दिया और समाज में सेवा भाव की मिसाल पेश की।
शिविर का आयोजन ब्रह्माकुमारीज के तुलसी नगर स्थित सेवा केंद्र पर किया गया, जिसका संचालन केंद्र प्रमुख बीके मीना दीदी के नेतृत्व में हुआ। शिविर में मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल, उरई की ब्लड बैंक टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए रक्तदान की पूरी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि डॉ. एन.डी. शर्मा तथा सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा, रक्तदान समाज में मानवता और सेवा की भावना को प्रबल करता है। यह एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे न केवल किसी की जान बचती है, बल्कि समाज में एकजुटता और सद्भावना का संचार भी होता है।
बीके मीना दीदी ने सभी रक्तदाताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा, रक्तदान जीवन बचाने का सबसे पवित्र और पुण्य कार्य है। आज इतने लोगों को सेवा के इस कार्य में जुटा देखकर मानवता की जीवंतता महसूस हो रही है।
शिविर में पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं में दुष्यंत प्रजापति (28 वर्ष, राजेंद्र नगर) और अभिषेक गुप्ता (21 वर्ष, तुलसी नगर) का उत्साह देखने लायक था। वहीं, अर्पण गुप्ता (27 वर्ष) जैसे अनुभवी रक्तदाताओं ने भी अपना योगदान जारी रखा। अर्पण ने इस शिविर में अपना 13वां रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि इस पुण्य कार्य की प्रेरणा उन्हें अपने पिता महावीर शरण गुप्ता से मिली।
इस अवसर पर सारिता दीदी, ब्रजभान भाई, संतोषी दीदी, निशा दीदी, केपी सिंह, शांतिस्वरूप महेश्वरी, अलीम सर और डॉ. ममता स्वर्णकार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा