मोबाइल चोरी के चार आरोपित गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम, 25 अगस्त (हि.स.)। कदमा इलाके में हर साल गणेश पूजा के दौरान मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन इस बार पुलिस ने पहले ही बड़ा कदम उठाते हुए एक सक्रिय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी की जानकारी एसएसपी
कदमा में मोबाइल चोरों का पर्दाफाश, गणेश पूजा से पहले 4 सदस्य गिरफ्तार


पूर्वी सिंहभूम, 25 अगस्त (हि.स.)। कदमा इलाके में हर साल गणेश पूजा के दौरान मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन इस बार पुलिस ने पहले ही बड़ा कदम उठाते हुए एक सक्रिय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी की जानकारी एसएसपी कार्यालय में सोमवार को पीयूष पांडेय ने दी।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में साहेबगंज के तालझरी के महाराजपुर बाजार निवासी प्रिंस कुमार महतो, रवि कुमार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल मेनधमुआ निवासी तौशीफ शेख और बर्धमान निवासी रितेश कुमार नोनिया शामिल हैं। ये सभी आरोपित कदमा बाजार क्षेत्र में मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए।

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह खास तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में बुजुर्गों और महिलाओं को निशाना बनाता था। इनकी गिरफ्तारी से उम्मीद की जा रही है कि गणेश पूजा के दौरान कदमा मैदान में मोबाइल चोरी की घटनाओं में अब कमी आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक