Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 25 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 35 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत पश्चिमी रेलवे कॉलोनी स्व राजेंद्र राय डीलर के घर होते हुए अन्नपूर्ण मंदिर होते हुए किशोर, संजय भगत एवं अनंत गुप्ता के घर होते हुए मंटू डीलर के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का सोमवार को शिलान्यास किया।
मौके पर विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि सड़क और नाला निर्माण का काम हमारे लिए एक बड़ा बदलाव लाने वाला है। यह सिर्फ़ आवागमन को आसान नहीं बनाएगा, बल्कि हमारे जीवन को भी सुरक्षित और बेहतर बनाएगा।इन निर्माण कार्यों से हमें आवागमन में सुविधा मिलेगी अच्छी सड़कें बनने से जाम की समस्या कम होगी और सफ़र आसान होगा।साथ ही जल-जमाव से छुटकारा मिलेगी।मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिंकु सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद कारी सहनी, शेखर राय, भाजपा नेता नरेश पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार