Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। झारखंड उच्च न्यायालय ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से दायर क्वैशिंग याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख दो सप्ताह के बाद की तय की है। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील ने अदालत से समय की मांग की, जिसे स्वीकार करते हुए अगली तारीख मुकर्रर की गयी।
मामले की सुनवाई न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन की अदालत में हुई। प्रताप कुमार की ओर से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विनोद कुमार साहू ने, जबकि राहुल गांधी की तरफ से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और दीपांकर राय ने पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता की ओर से बहस के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद की तारीख तय कर दी।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने का यह मामला वर्ष 2018 का है। 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी मामले में भाजपा नेता प्रताप कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ जुलाई 2018 में ही मानहानि का केस किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे