Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 अगस्त (हि.स.)। सोनारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री और गांजा के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। बिहार एसटीएफ से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसने सोनारी थाना की पुलिस के साथ मिलकर 23 अगस्त को टिल्लू भट्टा स्थित समीर सरदार और लखीन्द्र सरदार के घर और गौधाम में छापेमारी की।
सूचना थी कि समीर सरदार और तत्रन्द्र तरवार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सोनारी बाना अंतर्गत टिल्लू भट्टा क्षेत्र में अवैध हथियारों के पुर्जों का निर्माण कर रहा है और साथ ही गांजा की खरीद-बिक्री भी की जा रही है। जब छापेमारी टीम समीर सरदार के घर पहुंची तो पुलिस पार्टी को देखकर घर के सभी सदस्य फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय दो व्यक्तियों – नन्दलाल पात्री और शुभम कुमार की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान एक कमरे में रखे आलमारी और अन्य स्थानों से चार अलग-अलग पॉलीथिन में रखा 1400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा), 7.65 एमएम बोर की एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, और दो लाख 41 हजार 600 रुपए नकद बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त एक सोने की चेन, एप्पल कंपनी का एक आईपैड, वन प्लस कंपनी का स्काई ब्लू रंग का मोबाइल और पोको कंपनी के ग्रे रंग का मोबाइल भी जब्त किया गया।
छापेमारी टीम ने समीर सरदार के गौदाम से एक लेथ मशीन, एक मिलिंग मशीन, एक ड्रिलिंग मशीन, एक ग्राइंडर मशीन, एक विद्युत मोटर, पिस्टल निर्माण में प्रयुक्त विभिन्न औजार, अर्द्ध-निर्मित पिस्टल के पुर्जे, 7.65 एमएम की नौ जिंदा गोलियां, एक इलेक्ट्रॉनिक वर्क मशीन, गांजा से भरा एक पोलिथिन पाउच जिसका वजन 1.530 किलोग्राम था, भी बरामद किए।
इस घटना के संबंध में सोनारी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में नामजद आरोपितों में समीर सरदार, लखीन्द्र सरदार, विजय सरदार, विशाल सरदार (सभी निवासी टिल्लू भट्टा, थाना सोनारी, जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर) के अलावा अन्य अज्ञात सहयोगियों को भी शामिल किया गया है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियार निर्माण और नशा कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। पुलिस ने फरार आरोपितों की तलाश तेज कर दी है और कहा है कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक