Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोंडागांव, 25 अगस्त (हि.स.)। जिले में तैनात आईटीबीपी की 41 वीं वाहिनी द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के दूरस्थ गांव कुतुल में ग्रामीणों की मांग पर नि:शुल्क पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज साेमवार किया गया।
इस शिविर में आईटीबीपी के पशु चिकित्सकों और अधिकारियों की टीम ने स्थानीय पशुपालकों को उनके पशुओं के बेहतर रखरखाव व देखभाल के संबंध में जानकारी दी। साथ ही बीमार और कमजोर पशुओं का उपचार कर दवाइयां एवं जरूरी परामर्श भी प्रदान किया गया। आईटीबीपी की पहल पर आयोजित इस शिविर में दर्जनों ग्रामीण अपने पशु लेकर पहुंचे, जहां उनका निशुल्क उपचार हुआ।
शिविर में दवा वितरण, टीकाकरण, परजीवी रोधी दवाएं, पोषण आहार और अन्य स्वास्थ्य संबंधी उपाय उपलब्ध कराए गए। 41वीं वाहिनी आईटीबीपी ने बताया कि इस तरह की पहल से न सिर्फ पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे