महादलितों ने सड़क को लेकर किया प्रदर्शन,लगाए सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे
अररिया 25 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत वार्ड संख्या 04 घीवहा में सोमवार को सैकड़ों महादलित परिवारों ने सड़क निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग करते हुए प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया और चेतावनी
अररिया फोटो:प्रदर्शन करते ग्रामीण


अररिया 25 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत वार्ड संख्या 04 घीवहा में सोमवार को सैकड़ों महादलित परिवारों ने सड़क निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग करते हुए प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में वे वोट का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व जनसुराज संगठन के नेता मोहन आनंद ने किया।

ग्रामीणों का कहना है कि परवाहा पंचायत के घीवहा क्षेत्र के लोग आजादी के 78 साल बाद भी सड़क की असुविधा झेल रहे हैं। बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को सबसे अधिक कठिनाई होती है। बारिश के मौसम में सड़क पर पानी और कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे आवागमन बेहद मुश्किल हो जाता है।

कलानंद ऋषिदेव ने बताया हमारे बच्चे स्कूल जाने में परेशान हैं, बुजुर्गों को अस्पताल और बाजार तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उपेक्षा पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वे इस बार वोट का प्रयोग नहीं करेंगे। हम महादलित परिवारों की समस्याओं को नजरअंदाज करने वाले नहीं हैं। अगर हमारी आवाज़ नहीं सुनी गई तो हम चुनाव में वोट नहीं देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर