Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल पंचायत अंतर्गत फुलडूंगरी गांव में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत संचालित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर पाठशाला के लाभ, सम्भावनाओं और योजनाओं से जुड़कर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की।
उपायुक्त ने किसानों से केसीसी (कृषि ऋण) के आच्छादन की जानकारी ली और वंचित किसानों को इससे जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषक पाठशाला किसानों को उन्नत खेती, नई तकनीक और एफपीओ से जुड़ने का अवसर देती है। उन्होंने पदाधिकारी और एनजीओ प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि आसपास के नौ गांवों के किसानों को एफपीओ से जोड़ें और किसानों को सक्रिय रूप से इन गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें।
मौके पर कुछ किसानों ने लैम्प्स में धान बिक्री के बाद भुगतान की दूसरी किश्त नहीं मिलने की शिकायत की, जिसपर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस क्रम में उन्होंने कृषक पाठशाला में संचालित गतिविधियों और फसलों का अवलोकन किया और व्यवस्थित तरीके से कृषक पाठशाला का संचालन एवं किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक से अवगत करने का निर्देश दिया ।
इसी क्रम में फुलडूंगरी में संचालित नोटबुक निर्माण कार्य से जुड़ी स्वयंसहायता समूह की महिलाओं से उपायुक्त ने बातचीत की। उन्होंने नोटबुक की गुणवत्ता की सराहना की और सप्लाई चेन, मार्केटिंग और डिजाइन सुधार पर चर्चा की। उन्होंने पदाधिकारियों से नोटबुक उत्पादन बढ़ाने, बाजार उपलब्ध कराने में सहयोग करने और स्कूल एवं स्टेशनरी दुकानों से समन्वय स्थापित कर बिक्री में सहयोग करने का निर्देश दिया।
मौके पर निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, बीडीओ यूनिका शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक