Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 25 अगस्त (हि.स.)। बहादुरगढ़ के लाइन पर क्षेत्र में पुराने बराही रोड स्थित फोर्ट एशिया रेजिडेंशियल सोसायटी के निवासी 1000 से अधिक लोगों की पेयजल समस्या का समाधान अवश्य किया जाएगा। यह आश्वासन बहादुरगढ़ के एसडीएम नसीब कुमार ने सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में दिया। स्थानीय निवासियों के निवेदन पर भारतीय जनता पार्टी के नेता दिनेश कौशिक ने इस मुद्दे की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया था। बहादुरगढ़ के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम नसीब कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनीं और मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक भी मुख्यतौर पर मौजूद रहे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सुनना और उनका मौके पर ही निवारण करना था। शिविर में विभिन्न कॉलोनियों के लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान फोर्ट एशिया सोसायटी के निवासियों ने एसडीएम नसीब कुमार व भाजपा नेता दिनेश कौशिक के समक्ष सीवर व पानी की समस्या रखी। लोगों ने बताया कि सोसायटी में लंबे समय से सीवर जाम और पानी की किल्लत बनी हुई है। इस मुद्दे को वह पहले भी कई बार संबंधित विभागों के समक्ष रख चुके हैंए लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। निवासियों ने बताया कि सोसायटी विकसित करने वाले लोगों ने भी अब जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। नगर परिषद से भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पा रहा। इस पर एसडीएम नसीब कुमार ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए और जल्द से जल्द समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने भी लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और शीघ्र ही राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण करना है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज