Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 25 अगस्त (हि.स.) । जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खाद एवं रसद विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अन्नपूर्णा मॉडल शॉप्स की प्रगति पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन तहसीलों में भूमि चिन्हांकन शेष है वहां जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू कराया जाए। उन्होंने कहा कि जहां राशन दुकानों की संख्या कम है, वहां नई दुकानें खोलने की व्यवस्था हो तथा ऐसे स्थानों का चयन किया जाए जहां ट्रक आसानी से पहुंच सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन दुकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, उनका उद्घाटन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाए। वहीं, रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन कोटेदारों को किया जाए। बैठक में उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि सप्ताह में कम से कम तीन बार गौशालाओं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें और उसकी आख्या मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कोटेदार समय से दुकानें खोलें और राशन वितरण में किसी प्रकार की घटतौली न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह, एडीएम नगर सौरभ दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार समेत सभी एसडीएम, बीडीओ और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार