Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को ग्रामीण विकास और सामुदायिक भागीदारी को नई दिशा देने के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर बुलाई गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने की। इसमें कल्याण, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी समेत अन्य विभागों के अधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान यह जानकारी दी गई कि 28 से 30 अगस्त तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सिगदोड़ा टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें संबंधित विभागों और ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों को अभियान से जुड़ी कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों की जानकारी दी जाएगी।
अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि यह पहल समाधान आधारित दृष्टिकोण को अपनाते हुए ग्रामीण समुदायों की वास्तविक समस्याओं के स्थायी समाधान पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि जनजातीय बहुल इस जिले में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम स्तर पर आदि कर्मयोगी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर नोडल पदाधिकारी का नाम और संपर्क विवरण प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण सीधे अपनी समस्याएं दर्ज कर सकेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि हर गांव को अपनी प्राथमिकताएं तय करने का अवसर दिया जाएगा और उसी के अनुसार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। विभिन्न विभागों के संसाधनों का समन्वित रूप से उपयोग कर अभिसरण को मजबूत किया जाएगा, जिससे योजनाओं का अधिकतम लाभ ग्रामीणों को मिल सके।
इस अभियान में ग्राम पंचायत सचिवों, स्थानीय स्वयंसेवकों और समुदाय के लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी जोड़ा जाएगा, जिससे सरकारी सेवाएं और योजनाएं ग्रामीणों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा सकें।
अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए इसे तीन चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में आदि सहयोगी के रूप में शिक्षक, डॉक्टर और अन्य पेशेवर मार्गदर्शन देंगे। दूसरे चरण में आदि साथी के रूप में स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल, बुजुर्ग, युवा और जनप्रतिनिधि योजना के क्रियान्वयन में सहायता करेंगे। तीसरे और सबसे अहम चरण में कर्मयोगी, यानी स्थानीय समुदाय के सक्रिय कार्यकर्ता, इस अभियान को गांवों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक