बिहार ने पकड़ी है रफ्तार, भारी बहुमत से फिर बनेगी राजग सरकार: सम्राट चौधरी
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Consolas;font-size:11pt;} पटना, 25 अगस्त (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

पटना, 25 अगस्त (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी प्रदेश में भारी बहुमत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने का दावा किया है। बांका में राजग विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने एक ओर जहां केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, तो दूसरी ओर विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

बिहार के बांका में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं काे संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 में भारी बहुमत से फिर राजग की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि 2005 में राजग की सरकार बनने के बाद बिहार विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है। बिहार ने रफ्तार पकड़ ली है और जनता इसे थमने नहीं देगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में बिहार का बजट 6 हजार करोड़ रुपये था, जो 2025 में बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये हो गया है। तब बिहार की 14 करोड़ आबादी में से डेढ़ करोड़ लोग पलायन कर रहे थे। लेकिन सड़क, बिजली, शिक्षा और रोजगार पर काम होने से अब पलायन दर बेहद कम हुआ है। उद्योगों को बढ़ावा देकर बाहर रह रहे लोगों को वापस लाने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले पूरे बिहार में बिजली की स्थिति खराब थी। तब 17 लाख उपभोक्ता थे, जो अब बढ़कर 2 करोड़ 41 लाख हो गए हैं। 2005 में केवल 350 मेगावाट उत्पादन था, जबकि आज 9 हजार मेगावाट खपत हो रही है। सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला किया है।

रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासन में केवल 94 हजार नौकरियां दी गईं, जबकि नीतीश कुमार ने 11.5 लाख सरकारी नौकरियां और 40 लाख रोजगार दिए। अब चुनाव से पहले 50 लाख और अगले पांच साल में एक करोड़ नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य है। बिहार उद्योग का हब बनेगा और बांका अगले 30 साल में बड़ा औद्योगिक केंद्र होगा। बांका के हनुमना, ओरनी और चानन डैम तक गंगा का पानी पहुंचाया जाएगा। बिहार का बांका जिला अगले कुछ सालों में सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। कभी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, जिसे मुगलों और अंग्रेजों ने लूटा। लेकिन अब नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारत सोने का शेर बनने के लिए तैयार है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में मोदी सरकार के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। अब बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से भव्य सीता मंदिर बन रहा है। अंत में उन्होंने बांका की जनता से आह्वान किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर राजग को जिताने का काम करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी