डीआईजी ने की चारों जनपदों की कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की गहन समीक्षा
डीआईजी ने की चारों जनपदों की कानून-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण की गहन समीक्षा
डीआईजी अजय कुमार साहनी परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली में समीक्षा बैठक लेते हुए।


डीआईजी अजय कुमार साहनी परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली में समीक्षा बैठक लेते हुए।


डीआईजी अजय कुमार साहनी परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली में समीक्षा बैठक लेते हुए।


डीआईजी अजय कुमार साहनी परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली में समीक्षा बैठक लेते हुए।


बरेली, 25 अगस्त (हि.स.) । पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अजय कुमार साहनी ने सोमवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय बरेली में जनपद बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहाँपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के अनुरूप अपराध नियंत्रण, माफियाओं व वांछित अपराधियों पर कार्रवाई, लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और गिरफ्तारी हेतु शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

डीआईजी ने गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, गौवध निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं के अंतर्गत हुई कार्यवाही की समीक्षा की। महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी एक्ट, साइबर अपराध और महत्वपूर्ण अपराधों के तीन वर्षीय तुलनात्मक विवरण पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही मिशन शक्ति फेज-05 के तहत चल रहे अभियानों, महिला हेल्प डेस्क और महिला बीट प्रणाली की मजबूती पर जोर दिया गया।

सड़क दुर्घटनाओं, ब्लैक स्पॉट्स, थानों में दाखिल वाहनों व मालों के निस्तारण, अपराध शाखा की विवेचनाओं तथा आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों और जनपदों में कानून-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार