Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-छठवीं अनुसूचित विशेष पात्रता वाले बस्तर के आदिवासियाें से भी एनएचआई वसूल रही टाेल
जगदलपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। बस्तर के लोग रायपुर से आने जाने में 675 रुपये का टोल लग रहा है। इस टोल के बदले रास्ते की 50 प्रतिशत सडक़ खराब मिल रही है। बस्तर के लोग लगातार सीजी 17 पासिंग गाडियों को कम से कम बढ़ईगुड़ा में छूट देने की मांग कर रहे है, पर यह मांग अनसुनी है। बस्तर के किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस मामले में अब तक एनएचआई से बात नहीं की या करना ही नही चहते हैं। सभी जनप्रतिनिधि बस यही कह रहे हैं, कि यह मामला केंद्र का है और इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। इन बयानों के बीच बस्तर के लोगों की परेशानी में लगातार इजाफा हाेता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जनहित में कुम्हारी टोल को रायपुर और दुर्ग जिले की गाडियों के लिए फ्री करवा लिया। वे लगातार इस मुद्दे पर लगे रहे और अब कुम्हारी टोल जून 2026 के बाद पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
लेकिन बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि बस्तर के हित के लिए एवं ज्वलंत मामलाें पर सार्थक पहल करते नहीं दिख रहे हैं। जब कि बस्तर का पूरा इलाका छठवी अनुसूचित क्षेत्र अंर्तगत विशेष पात्रता वाला क्षेत्र हाेने के बवाजूद बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि चाहे वह कांग्रेस के हाे या भाजपा के दाेनाे के द्वारा बस्तर की जनता के लिए स्तरीय निर्णय लेते नही दिखते हैं। बस्तर के जनप्रतिनिधि यदि चाहे ताे कानूनन सि बढ़ईगुड़ा टाेल आदिवासी बाहूल्य छठवी अनुसूचित क्षेत्र का हाेने से ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर तत्काल हटाया जा सकता है, इससे पूर्व छठवी अनुसूचित क्षेत्र का हवाला देकर टाेल लगाने का ही पुरजाेर विराेध हाेना चाहिए था । छठवीं अनुसूचित विशेष पात्रता वाला आदिवासी बाहूल्य बस्तर के आदिवासी भी एनएचआई काे टाेल देने के लिए मजबूर हैं।
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर-ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व मे शनिवार काे बढ़ईगुड़ा टोल प्लाजा पहुंचकर छत्तीसगढ़ में सीजी 17 नंबर वाली गाड़ियों से टोल वसूली पर कांग्रेस के विरोध प्रर्दशन के बाद इस मामले पर आराेप-प्रत्यााराेप की राजनीति शुरू हाे गई है, इससे बस्तर की जनता काे काेई लाभ हाेने वाला नही है। कांग्रेस के प्रर्दशन के बाद जगदलपुर विधायक किरण देव इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है। अगर बस्तर के लोगों की इतनी ही चिंता है तो जब पांच साल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही तभी टोल बंद करवा लेते, या फ्री करवा लेते। अभी जो कुछ कर रहे हैं वह सिर्फ राजनीतिक स्टंट है।
किरण देव ने कहा कि टोल का विषय केंद्र सरकार का है। किरण देव का बयान सामने आते ही कांग्रेस ने जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू कर दिया। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक बाद एक कई पोस्ट करते हुए बताया कि जब प्रदेश में हमारी सरकार थी तब युवा कांग्रेस के साथी लगातार इस समस्या पर काम कर रहे थे। तब से हम टोल को सीजी 17 पासिंग गाडियों को फ्री करने की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे